दरभंगा, दिसम्बर 29 -- दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 पर रविवार की अलसुबह घने कुहासे के बीच एक पार्सल वाहन ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ते ही पुल से नीचे लगभग 20 फीट खाई में पलट गया। गाड़ी के पलटते ही लोग मौके पर जमा हो गये। लोगों ने मशक्कत कर चालक एवं सह चालक को ट्रक से बाहर निकाला। दोनों चोटिल को ग्रामीणों ने तत्काल अलाव की व्यवस्था कर ठंड से राहत दिलाई एवं स्थानीय स्तर पर उपचार किया। ट्रक दिल्ली से गुवाहाटी जा रहा था। बताया गया है कि घने कुहासे के बीच सड़क पार कर रहे नीलगायों के झुंड को बचाने के प्रयास में चालक ने ट्रक से संतुलन को दिया। ट्रक चालक दीपक पाल ने बताया कंसी के पास अचानक नीलगाय का झुंड सामने आ गया। कोहरे से सड़क साफ दिखाई नहीं दे रही थी। नीलगायों के झुंड को बचाने के लिए जैसे ही गाड़ी को टर्न किया कि पुल की रेलिंग तोड़कर ट्रक नीचे गड्ढे ...