सीतामढ़ी, दिसम्बर 30 -- बैरगनिया। नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत पूर्व-पश्चिम राजमार्ग में गैस का टैंकर पलटने से चालक जख्मी हो गया है। वहीं सड़क पर टैंकर पलटे होने के कारण आवागमन अवरुद्ध बना हुआ है। डीएसपी रूपा लाबुंड ने बताया कि बिहार के रक्सौल से एलपी गैस लेकर चला टैंकर पथलैया के रास्ते धनुषा के महेन्द्रनगर की ओर चन्द्रनिगाहपुर होकर जा रहा था। कुहासा को लेकर टैंकर का संतुलन मंगलवार की सुबह सात बजे बिगड़ गया और लम्हा जंगल के पास सड़क में वह पलट गई। घटना में चालक पवन यादव जख्मी है, इसका इलाज चन्द्रनिगाहपुर स्थित सिविल अस्पताल में चल रहा है। डीएसपी ने टैंकर से गैस के संभावित रिसाव को लेकर राजमार्ग पर सवारी साधनों के परिचालन पर रोक लगा दी है। वहीं गैस रिसाव की जांच के बाद ही टैंकर को क्रेन से हटाने के बाद वाहनों के परिचालन की बात कही है।

हिंदी ...