कटिहार, दिसम्बर 30 -- कटिहार सड़क हादसे में युवक की मौत को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि एक तो सड़क से होकर बड़ी गाड़ियां काफी तेज चलती है। इस वजह से आए दिन लोग सड़क दुर्घटना के शिकार होते है। दूसरी यह कि सुबह सवेरे कुहासा में बाइक चालक को गाड़ी नहीं दिखी होगी। इस वजह से हाईवा के सामने आते ही वह चकमा खा गया होगा और बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जाकर टकरा गया होगा। इस घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। ग्रामीण महेश प्रसाद सिंह, राजेश कुमार, संतोष कुमार,अनिल कुमार, आनंद कुमार, मनोज कुमार, वीरेंद्र कुमार आदि दर्जनों ने बताया कि रविवार की शाम को कुहासा काफी था जिस कारण तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक में टक्कर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...