संभल, नवम्बर 24 -- विकासखंड जुनावई के गांव नगला अजमेरी निवासी रजनेश कुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि तीन माह पूर्व उन्होंने पीएम कुसुम योजना में ऑनलाइन पंजीकरण कराया था। इसके बाद आए फोन पर कॉलर ने आधार, पैन और फोटो लेकर फर्जी रजिस्ट्रेशन भेज दिया। आरोपी ने 500 रुपये की मांग की, जिसे पीड़ित ने पुत्री के खाते से यूपीआई द्वारा भेज दिया। बाद में और रकम मांगने पर शक हुआ और ठगी का पता चला। रजनेश ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...