पलामू, अप्रैल 4 -- मेदिनीनगर। मनातू थाना क्षेत्र के कुसहा जंगल में अज्ञात युवक का सड़ा गला शव पाया गया है। मनातू थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेजा थाद्ध शव सड़ा गला होने के कारण उसे पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है। मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि आशंका है कि बुधवार के दिन में युवक की मौत हुई होगी। पोस्टमार्टम हाउस में उपस्थित लोगों के अनुसार युवक अर्ध विक्षिप्त हालत में क्षेत्र में भ्रमण करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...