मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता मुजफ्फरपुर कुष्ठ रोग से मुक्ति की ओर है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में दस हजार की आबादी पर एक से कम मरीज रह गए हैं। कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम के जिला पर्यवेक्षक अरुण कुमार ने बताया कि जिले में कुष्ठ रोगी मिलने की दर 0.38 है। राष्ट्रीय सूचकांक के अनुसार दस हजार की आबादी पर एक से कम कुष्ठ रोगी मिलने से जिले को कुष्ठ रोग उन्मूलन की श्रेणी में रखा जाता है। प्रभारी एसीएमओ डॉ चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता फैलाने और लगातार इलाज से रोगियों की संख्या काफी कम हुई है। जिला पर्यवेक्षक अरुण कुमार ने बताया कि जिले में अभी 210 रोगियों का इलाज चल रहा है। पिछले साल 158 लोग बीमारी से ठीक हुए जिला पर्यवेक्षक ने बताया वर्ष 2024 में 162 मरीज मिले थे, जिसमें 158 ठीक हो गए। ...