बक्सर, जनवरी 30 -- बक्सर, निज संवाददाता। कुष्ठ रोग को दूर करने के लिए पुराना सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने संकल्प लिया। इस दौरान डॉक्टरों ने कहा कि कुष्ठ रोग के प्रारंभिक लक्षण वाले व्यक्ति जिनके शरीर के किसी भाग पर दाग धब्बे हो और जिसमें दर्द तथा नहीं होती हो। उक्त व्यक्ति को जन्म से इस तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। ऐसे व्यक्तियों को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर इलाज किया जाएगा। जिससे उसका इलाज पूरा हो सके। इसका प्रचार-प्रसार करते हुए डॉक्टरों ने बताया कि इस रोग से पीड़ित व्यक्ति के साथ किसी तरह की घृणा नहीं करनी चाहिए। उसके साथ बैठने खाने घुमने-फिरने में भेदभाव नहीं करना चाहिए। इस रोग से पीड़ित व्यक्ति का निशुल्क इलाज होता है। डॉक्टरों ने कहा कि राष्ट्रपति महात्मा गांधी के सपने को पूरा करना है। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना हो...