पाकुड़, नवम्बर 6 -- लिट्टीपाड़ा। एसं प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरूवार को कुष्ठ खोज अभियान के प्रथम चरण के सफल क्रियान्वयन हेतु सहिया और पुरुष कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। अभियान 10 नवंबर से 26 नवंबर तक चलेगा। प्रशिक्षण में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश बेसरा ने सभी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर कुष्ठ रोग के शुरुआती लक्षणों की पहचान करने के तरीके सिखाए गए, ताकि मरीजों को समय पर मुफ्त इलाज मिल सके। प्रशिक्षण में ओम प्रकाश पांडे, प्रोग्राम इंचार्ज राज प्रासाद व रंजीत ठाकुर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...