सिमडेगा, नवम्बर 10 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में सोमवार से कुष्ठ रोगी खोज अभियान की शुरुआत की गई। मौके पर सहिया बहनें घर घर जाकर कुष्ठ रोगी की खोज के लिए सर्वे किया। मौके पर सीएस डॉ सुंदर मोहन सामद ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में छिपे कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उन्हें समय पर उपचार उपलब्ध कराना और कुष्ठ के प्रति व्याप्त भेदभाव को समाप्त करना है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान को सफल बनाने के लिए टीम का गठन किया गया है। टीम गांव-गांव जाकर लोगों को कुष्ठ रोग के प्रारंभिक लक्षणों की जानकारी दे रहे हैं और बता रहे हैं कि यह बीमारी लाइलाज नहीं है। समय पर पहचान और दवा से रोग पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्यकर्मी ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर तक पहुंचकर लो...