लातेहार, नवम्बर 8 -- चंदवा, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर, चंदवा में लेप्रोसी (कुष्ठ) रोगी खोज अभियान एलसीडीसी 2025-26 (प्रथम चक्र) कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार 10 नवंबर को किया जाएगा। विभागीय आदेशानुसार यह विशेष अभियान 10 से 26 नवंबर तक संचालित होगा। अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव और घर-घर जाकर कुष्ठ रोग से ग्रसित संभावित मरीजों की पहचान करेगी और उन्हें उपचार से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलिमा ने कहा कि कुष्ठ रोग पूरी तरह से इलाज योग्य है और समय पर पहचान होने पर मरीज सामान्य जीवन जी सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...