समस्तीपुर, अक्टूबर 14 -- मोहिउद्दीननगर। मोहिउद्दीननगर के एचएससी भदैया व सीएचसी में सोमवार को आशा कार्यकर्ताओं को कुष्ठ रोगी खोज अभियान का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे सरकारी प्रयास व जनसहयोग से कुष्ठ रोग उन्मूलन के कार्य की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के बाद टीमें अपने क्षेत्रों में जाकर इसके लक्षण को पहचानेंगी और संदिग्ध मरीजों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजेंगी। बीसीएम सुमन कुमार व यूनिसेफ़ के बीसीएम अजय कुमार सिंह ने सरकारी निर्देशों के अनुसार प्रक्रियाओं की जानकारी दी। और कहा कि अभियान का समापन 19 अक्टूबर को होगा। मौके पर कई आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...