बेगुसराय, अक्टूबर 3 -- बीहट। कुष्ठ रोगी खोजी अभियान को लेकर बरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार को आशा कार्यकर्ता तथा आशा पर्यवेक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। बरौनी सीएचसी प्रभारी डा. मनोज कुमार तथा हेल्थ मैनेजर संजय कुमार ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर कुष्ठ रोगी की पहचान करेंगे। कुष्ठ रोगियों की सूची बनने के बाद उनका इलाज किया जायेएगा। 6 से 15 अक्टूबर तक कुष्ठ रोगी खोजी अभियान चलना है। मौके पर बबीता देवी, गिरीश देवी, रंजू देवी, वंदना देवी, प्रखंड कुष्ठ रोगी प्रभारी रंजीत कुमार समेत अन्य मौजूद थे।(नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...