चक्रधरपुर, नवम्बर 15 -- चक्रधरपुर। राष्ट्रीय कृष्ठ निवारण कार्यक्रम के तहत कुष्ठ रोगी खोज कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत कुष्ठ रोग जानकारी हेतु शुक्रवार को जागरूकता वाहन को अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंशुमन शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त वाहन चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य सड़कों पर प्रचार-प्रसार करेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंशुमन शर्मा ने बताया कि 10 नवंबर से 26 नवंबर तक सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सहिया एवं पुरुष वॉलिंटियर द्वारा चमड़े पर सुनापन, लाली या अन्य कुष्ठ रोगों की लक्ष्मणों की जाचं करेंगे। पहचान होने पर के बाद सहिया व वॉलिंटियर उक्त व्यक्ति को अनुमंडल अस्पताल रेफर करेंगे। जहां उस व्यक्ति की जांच किया जाएगा। जांच के बाद लक्षण पाए जाने पर उस ...