बाराबंकी, जनवरी 30 -- रामसनेहीघाट। सीएचसी अधीक्षक अमरेश वर्मा ने कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाड़ा की शुरुआत करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को सभी को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई। श्री वर्मा ने स्वास्थ्य कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा की सभी स्वास्थ्य कर्मी स्कूल, बाजार, मेले के साथ ही चौराहों पर जाकर लोगों को कुष्ठ रोग के विषय में जागरूक करें। कुष्ठ बीमारी के लक्षण बताने के साथ लोगों को इसके मरीजों के साथ भेदभाव न करने के बारे में बताएं। इस दौरान डॉ रमेश, डॉ नगमा, चंद्र मोली चौधरी, डॉ रईस, अनुराग पाठक, विनय यादव, नवीन मिश्रा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...