बगहा, जनवरी 31 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पश्चिम चंपारण को कुष्ठ मुक्त बनाने के लिए हमारी सामूहिक जिम्मेवारी हैं। इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को मेहनत करनी होगी। उक्त बातें अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (कुष्ठ) डॉ. रमेशचन्द्रा ने कही। वे शुक्रवार से शुरू होने वाले स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए जिला कुष्ठ कार्यालय के कर्मियों को शपथ दिला रहे थें। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग का इलाज संभव हैं। मौके पर मौजूद मेडिकल ऑफिसर डॉ. नवलकिशोर प्रसाद ने बताया कि कुष्ठ के लक्षणों की पहचान शुरूआती दौर में होने से पीड़ित व्यक्ति विकलांगता से बच जाता हैं। अगर किसी के शरीर में चकता हो और सुनापन हो तो उसे अपनी जांच करानी चाहिए। यह अभिशापित नहीं हैं। फिजियोथ्रेपिस्ट डॉ. रुबीना शमीम ने बताया कि कुष्ठ रोग छू...