आगरा, नवम्बर 13 -- नगर निगम प्रशासन ने ताजगंज स्थित कुष्ठ आश्रम में रहने वाले रोगियों को खराब फर्श से हो रही परेशानी से राहत दिलाने के लिए कदम बढ़ा दिया है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने इस संबंध में क्षेत्रीय अभियंता को आश्रम परिसर में निर्माण कार्य का एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। नगर आयुक्त के आदेश पर क्षेत्रीय अभियंता कृष्ण गोपाल ने लैप्रेसी पेशेंट वेलफेयर सोसायटी की सचिव डॉ. मधु भारद्वाज के साथ आश्रम पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया। संस्था की सचिव डॉ. मधु भारद्वाज ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर बताया था कि आश्रम में कई स्थानों पर फर्श टूट गया है, जिससे वहां रहने वाले कुष्ठ रोगियों को चलने-फिरने में कठिनाई हो रही है। शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त ने संबंधित अभियंता को स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने और जल्द निर...