मथुरा, दिसम्बर 22 -- गोवर्धन के ग्राम नगला सबला के पहलवान रवि कुंतल ने राष्ट्रीय फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पदक जीतकर गांव लौटने पर रवि का समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया। इसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने पहलवान रवि कुंतल का सम्मान कर उसे शुभकामनाएं दीं। रवि के बाबा दामोदर कुंतल ने बताया कि उसने 70 किग्रा भार वर्ग में भाग लिया था। इस दौरान रवि का विनोद प्रमुख, दीपक चौधरी, प्रह्लाद सिंह, पुष्पेंद्र मास्टर, राजेंद्र प्रधान, डॉ. रमेश आदि गणमान्य एवं अन्य ग्रामीणों ने रवि का सम्मान किया। कार्यक्रम संयोजक हरिशंकर पहलवान, डॉ. रमेश कुंतल आढ़तिया, डॉ. ऐवज कुंतल, कमल सिंह, रणवीर सिंह, जसवंत सिंह रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...