मोतिहारी, नवम्बर 28 -- तेतरिया, निसं। राम विवाह पंचमी महोत्सव के शुभ अवसर पर मेहसी प्रखंड के पूर्व प्रमुख स्वर्गीय सत्यनारायण निराला के याद में राजेपुर में गुरुवार को दंगल (कुश्ती) का आयोजन किया गया। कुश्ती का उद्घाटन पीपरा विधानसभा राजद प्रभारी सह प्रदेश युवा राजद उपाध्यक्ष संजय निराला, पूर्व प्रमुख स्वर्गीय सत्यनारायण निराला के पुत्र मेहसी प्रखंड के पूर्व प्रमुख अनिल कुमार यादव, संदीप कुमार ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया। कुश्ती प्रतियोगिता में यूपी के प्रयागराज की पहलवान कबिता, बननारस की पहलवान प्रिया, नेपाल के अखिलेश, यूपी गोरखपुर के दिनेश, राजेश, यूपी के मिर्जापुर के रवि पहलवान, बनारस के सोनू, मिर्जापुर के सुरेन्द्र, गोरखपुर के पिंटु, बेतिया के मौनाटंड के घुरा पहलवान, नेपाल के कृष्णा ,बनारस के अशोक, नेपाल के ददन पहलवान, बनारस के अरवि...