नई दिल्ली, जुलाई 28 -- नई दिल्ली, का.सं.। पालम क्षेत्र स्थित दादा देव मंदिर मेला ग्राउंड में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दादा देव मंदिर प्रबंधक सभा बारह गांव पालम की ओर से आयोजित दंगल में क्षेत्र के विभिन्न आयु वर्ग के पहलवानों ने दम दिखाते हुए दांव-पेंच से प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटाई। मुख्य अतिथि दक्षिणी दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दंगल जैसी प्रतियोगिताओं से पहलवानों की मानसिक सतर्कता बढ़ती है। साथ ही निर्णय लेने की क्षमता और रणनीतिक सोच विकसित करने में भी मदद मिलती है। पालम 360 खाप के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि विजेताओं को 31, 21 और 11 हजार रुपये के इनाम से सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...