मिर्जापुर, जुलाई 30 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नागपंचमी के अवसर पर राजगढ़ गांव के बड़ा महादेव मंदिर के प्रांगण में कुड़ी ग्राम प्रधान गुलाब मौर्य के नेतृत्व में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में कुल ग्यारह जोड़ी कुश्तियां लड़ी गई। अवसर पर शिव मंदिरों पर मेला जैसा दृष्य रहा। राजगढ़ के बड़ा महादेव मंदिर परिसर में हुए दंगल में कुड़ी के पहलवान अरुण को राजगढ़ के पहलवान काजू को,सत्यम पाल ने मनोज को, पतरखुरा के अंग्रेज पहलवान ने कृष्ण कुमार को चित कर दिया जीत का जश्न मनाया। इसी प्रकार कुल 11 जोड़ी कुश्ती लड़ीं गई। कुड़ी के ग्राम प्रधान की ओर से पहलवानों को पुरस्कृत उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर बृजेश सिंह, शिव शंकर, गिरिजा प्रसाद मौर्य, ओम प्रकाश, राजनाथ यादव, अवधेश कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...