चंदौली, अप्रैल 7 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सिकठा गांव में रविवार को राम नवमी के अवसर पर लाल परीक्षा सिंह के स्मृति में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती प्रतियोगिता का उदघाटन किया। कहा कि कुश्ती का भी एक इतिहास है। कहा कि गांव में प्रतिभा छिपी है इसे निखारने की जरूरत होती है। सरकार द्वारा कुश्ती को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। इस दौरान मृत्यंजय सिंह दीपू, रतन सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, राजीव रंजन सिंह, प्रधान अविनाश सिंह, जोखन राजभर आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...