कानपुर, नवम्बर 15 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। उप्र कुश्ती संघ 21 से 23 नवंबर तक बागपत में सीनियर महिला व पुरुष राज्य स्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन करेगा। इसमें कानपुर की टीम भी हिस्सा लेगी। टीम का चयन ट्रायल के आधार पर किया जाएगा। यह ट्रायल कानपुर कुश्ती संघ की देखरेख में रविवार को लाल्हेपुर स्थित राजनारायण खेल एकेडमी में दोपहर दो बजे से लिया जाएगा। कोच रामसजन यादव ने बताया कि फ्रीस्टाइल पुरुष वर्ग में 57,61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 और 125 किलो प्रतिस्पर्धा से ट्रायल लिया जाएगा। जबकि ग्रीको रोमन पुरुष वर्ग में वजन 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 और 130 किलो में ट्रायल होगा। फ्रीस्टाइल महिला वर्ग में 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 73 और 76 किलो ट्रायल होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...