बुलंदशहर, नवम्बर 19 -- खुर्जा। मंदिर रोड स्थित आदर्श मंदिर इंटर कॉलेज में इंडियन वेटरेनस ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में अखिल भारतीय स्तर पर चयनित कुश्ती के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की ओर से प्रबंधक आनन्द सिंह, प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा और विद्यार्थियों के कोच पवन कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रताप सिंह धनौलिया का योगदान रहा। विद्यालय परिवार ने समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह में सभी चयनित खिलाड़ियों को मेडल और स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेवा निवृत मेजर जयराम शर्मा ने छात्रों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि आप हमारे देश के आने वाले भविष्य हैं। कार्यक्रम के अंत में इंडियन वेटरेनस ऑर्...