सुपौल, नवम्बर 28 -- पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, मौके पर मची अफरा-तफरी करजाईन बाजार, एक संवाददाता । रतनपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत रतनपुर पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में विवाह पंचमी के अवसर पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान शुक्रवार को एक युवक छत से नीचे गिरकर घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत सरकार भवन की छत पर कई युवक कुश्ती मुकाबला देखने के लिए चढ़े हुए थे। इसी दौरान एक युवक अचानक अपना संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गया। गिरते ही वह बेहोश हो गया। घटना होते ही पुलिस बल एवं आयोजन समिति के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। घायल युवक को तत्काल डायल 112 की सहायता से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है। घटना के बाद लोगों में सुरक्षा...