दरभंगा, अगस्त 3 -- कुशेश्वरस्थान। सतीघाट हॉस्टल प्रांगण में शनिवार को हम (से) का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन जिलाध्यक्ष मनोज सदा की अध्यक्षता में हुआ। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि कुशेश्वरस्थान विस क्षेत्र में पार्टी का संगठन मजबूत है। इससे एनडीए में इस विधानसभा सीट पर हम (से) का हक बनता है। उन्होंने कहा कि इस सीट के लिए गठबंधन के घटक दल की बैठक में सीट बंटवारे में पूरी कोशिश पार्टी के लिए सीट अपने पक्ष में करने की रहेगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से संगठन को मजबूत एवं धारदार बनाने की अपील की। सम्मेलन को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक डॉ. अनिल कुमार, श्रमिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके दत्ता, जिलाध्यक्ष मनोज सदा व सचिव राजकुमारी देवी सहित कई नेताओं ने संब...