मुजफ्फरपुर, जुलाई 3 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। कुशी बुद्ध पोखर बदहाल है। जल जीवन हरियाली योजना के तहत इस पोखर के सौंदर्यीकरण के लिए 2022 में एक करोड़ 29 लाख रुपए की योजना स्वीकृत हुई थी, लेकिन धरातल पर नहीं उतर सका। पोखर के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक इसराइल मंसूरी की ओर से मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत प्रस्ताव भेजा गया है। साहित्यकार चंद्रभूषण सिंह चंद्र ने बताया कि करीब पांच एकड़ में फैला यह पोखर न केवल प्राकृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसका संबंध भगवान बुद्ध की कथा से भी जुड़ा हुआ है। कभी यह पोखर क्षेत्र की जीवनरेखा था। वर्तमान में पानी की मात्रा काफी कम हो गई है। गहराई नहीं होने व सफाई के अभाव में इसमें जल संचयन नहीं हो पा रहा है। स्वराजलाल ठाकुर, नंदकिशोर ठाकुर, शिवेंद्र ठाकुर आदि ने कहा कि अनदेखी के कारण यह ऐति...