पडरौना (कुशीनगर), नवम्बर 2 -- कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र में एनएच-28 स्थित विशुनपुरा कट पर शनिवार की देर रात वाहनों की जांच कर रहे सहायक कर आयुक्त, राज्य कर अधिकारी सहित पांच विभागीय लोगों पर हमला कर दिया गया। इसमें सभी घायल हो गए। आरोप है कि कोयला लदे ट्रक को रोके जाने के बाद इन पर हमला हुआ था। राज्य कर अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। राज्य कर अधिकारी दीपेंद्र सोनकर ने कसया थाने में तहरीर दी है। इसके मुताबिक वह सहायक कर आयुक्त अंबरीष कुमार, चालक अक्षय यादव व सिपाही आशीष यादव एवं राजीव वर्मा के साथ शनिवार की रात एनएच-28 स्थित विशुनपुरा कट पर वाहनों की जांच कर रहे थे। रात करीब 12:45 बजे कोयला लदे झारखंड के नंबर के एक ट्रक को रोककर उसे भौतिक और प्रपत्रों के सत्यापन के लिए रवींद्रनगर...