आगरा, अक्टूबर 31 -- खेरागढ़ विधानसभा के गांव कुशियापुर के 12 लोगों की देवी विसर्जन के दौरान उटंगन नदी में डूबकर मृत्यु हो गई थी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर शुक्रवार को पार्टी नेता कुशियापुर गए। उन्होंने पीड़ित परिवारों को 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई। सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के नेतृत्व में नेतागण गांव पहुंचे। उन्होंने दुखी परिवारों को सांत्वना दी और हर परिवार को एक-एक लाख रुपए का चेक सौंपा। मृतक वीनेश, सचिन, भगवती, गगन, हरीश, गजेंद्र, दीपक, अभिषेक, मनोज, ओंकेश, ओमपाल और करन के परिवारों को चेक दिए गए। राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने कहा सरकार के पास संसाधन होने के बाद भी पीड़ियों तक किसी तरह की मदद नहीं पहुंचाई गई। सपाइयों ने जब राष्ट्रीय अध्यक्ष को जानकारी दी, तो उन्हो...