गया, जुलाई 4 -- बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बहेराडीह गांव के कुशा यादव हत्या मामले में पांच लोगों के खिलाफ शुक्रवार को स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक के पुत्र चंदन यादव की तहरीर पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में चाचा नरेश यादव सहित पांच लोगों को नामजद बनाया गया है। पुलिस ने संबंधित मामले में एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। घटना के बाद संबंधित मामले में सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। ज्ञात हो कि बहेराडीह गांव के कुशा यादव अपने घर के पास बोरिंग करवाया था। बोरिंग का पानी सगे भाई नरेश यादव के घर की ओर चला गया था। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच तनातनी हो गई थी। इस क्रम में नरेश सहित अन्य लोगों ने लाठी-डंडे से कुशा की बुरी तरह पिटाई कर दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया ...