कानपुर, जनवरी 19 -- कानपुर। शहर के चर्चित कुशाग्र हत्याकांड में मंगलवार को फैसला आ सकता है। पिछली सुनवाई पर दोनों पक्षों की बहस पूरी हो चुकी है। मुकदमे की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश सुभाष सिंह की कोर्ट में चल रही है। जयपुरिया स्कूल के हाईस्कूल के छात्र कुशाग्र कनोडिया की 30 अक्तूबर 2023 को कोचिंग जाते समय अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में कुशाग्र की ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, उसके प्रेमी प्रभात शुक्ला और साथी शिवा गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। एडीजीसी भाष्कर मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की निशांदेही पर कुशाग्र का शव प्रभात शुक्ला के घर के बाहर बने कमरे से बरामद किया गया था। बीते सप्ताह मंगलवार को इस मामले में एडीजे-11 की कोर्ट में अंतिम बहस पूरी हो चुकी है। मंगलवार को फैसला आने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...