कानपुर, दिसम्बर 23 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता शहर के चर्चित कुशाग्र हत्याकांड में मंगलवार को अभियोजन के साक्ष्य समाप्त कर दिए गए। अभियोजन ने जानकारी कोर्ट को दी। अब अगली तारीख 2 जनवरी पर मुल्जिमों के बयान 313 सीआरपीसी के अंतर्गत दर्ज कराएं जाएंगे। अभियोजन की ओर से वादी मुकदमा बाबा समेत 14 गवाहों को पेश किया गया। 30 अक्तूबर 2023 को जयपुरिया स्कूल हाईस्कूल के छात्र कुशाग्र कनोडिया की कोचिंग जाते समय अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। इसमें पूर्व ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, उसका प्रेमी प्रभात शुक्ला, और सहयोगी शिवा गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों की निशानदेही पर शव प्रभात शुक्ला के घर से बरामद किया गया था। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता भास्कर मिश्रा ने बताया कि अभियोजन की ओर से वादी मुकदमा कुशाग्र के बाबा संजय कनोडिया, माता, चाचा, दो विवेचक, दो ...