गंगापार, अक्टूबर 27 -- तहसील क्षेत्र के भगेसर गांव में तीन दिवसीय ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न हुई। कुशवाहा ट्रेडर्स तरांव कोरांव की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीन दिवसीय ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। प्रतियोगिता के फाइनल मैच का मुकाबला रविवार देर रात वॉलीबाल क्लब तुलापुर (मिर्जापुर) के बीच खेला गया, जो काफी रोमांचक एव संघर्षपूर्ण रहा। अंतिम क्षण तक दोनों टीमे एक-एक अंक के लिए जूझती रही। इसमें पहला सेट कोरांव ने 25-23 अंकों से जीता, किंतु उसे दूसरे सेट में 22-25 अंकों से हार खानी पड़ी, इसलिए तीसरा और अंतिम निर्णायक सेट खेला गया जिसमें कोरांव की टीम ने तुलापुर (मिर्जापुर) की टीम को 28-26 अंकों से पुन: हराकर 21 हजार रुपये की नकद धनराशि के साथ विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। वहीं तीसरे और अंतिम दिन के ...