गढ़वा, अगस्त 30 -- फोटो केतार एक: परती कुशवानी के बरवा शिला टोला में ट्रांसफार्मर बदलवाते झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष व अन्य केतार। प्रखंड अंतर्गत परती कुशवानी पंचायत के बरवाशिला टोला में वर्षों से खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग ग्रामीणों ने विधायक अनंत प्रताप देव से किया गया था। उक्त आलोक में विधायक ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को फोन कर अविलंब वहां नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का निर्देश दिया था। विधायक की पहल पर शुक्रवार शाम नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया। मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष लालेश्वर राम, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष कमलेश यादव, दिनेश राम, आशीष यादव, रविंद्र यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...