बक्सर, जुलाई 29 -- बक्सर, हिप्र। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के सभाकक्ष में मंगलवार को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया। अध्यक्षता डीडीसी आकाश चौधरी ने किया। बताया कि बिहार ग्रामीण विकास सोसाइटी द्वारा मनरेगा अंतर्गत सभी नए कार्यों में जिओ टैगिंग व जिओ जियोफेंसिंग मोबाइल ऐप के अनिवार्य उपयोग के लिए निर्देश प्राप्त है। ऐसे में जिला स्तर पर सभी प्रखण्ड व पंचायत स्तरीय अधिकारियों, कर्मियों का प्रशिक्षण बीते 28 से 31 जुलाई तक निर्धारित किया है। डीडीसी ने सभी प्रखण्ड व पंचायत स्तरीय मनरेगा कर्मियों को भारत सरकार द्वारा मनरेगा योजना में सम्मिलित किए गए नई तकनीक का उपयोग पूरी कुशलता के साथ करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...