गोपालगंज, जून 30 -- बरौली। बरौली अंचल कार्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को नाराजगी जताई। ग्रामीणों का आरोप था कि वे दूरदराज के इलाकों से अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर कार्यालय आते हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता। मौके पर मौजूद अधिवक्ता सचिन सिंह ने बताया कि अंचल कार्यालय में बदइंतजामी के कारण लोग भटकते हैं और निराश लौट जाते हैं। उन्होंने प्रशासन से व्यवस्था सुधारने की मांग की है। शिक्षक को दी गई भावभीनी विदाई मांझागढ़। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गौसियां में कार्यरत शिक्षक अवध किशोर सिंह की सेवानिवृत्ति पर सोमवार को एक सादे समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में प्रधानाध्यापक शशि रंजन गिरिंद्र ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते, वे जीवन भर समाज को शिक्षित करते रहते हैं। मौके पर शिक्षक प...