मुंगेर, सितम्बर 24 -- कहरा, एक संवाददाता। बनगांव स्थित लक्ष्मीनाथ महाविद्यालय मे ब्याप्त भ्र्ष्टाचार अनियमिता,गवन एवं कुव्यस्था का आरोप लगाते हुए मंगलवार को बनगांव स्थित मयूरी खां दरवाजा पर शिक्षक एवं अन्य कर्मी द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना दे रहे लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि ये लोग काफी पूर्व से शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी के पद पर कार्य करते रहे हैं। विश्वविद्यालय में भी हम लोगों का नाम है। कई कर्मी अवकाश प्राप्त एवं आसमायिक निधन हो गया है। लेकिन आवंटन आने के बावजूद भी हम लोगों का भुगतान नहीं हुआ है। धरना में शामिल कर्मी द्वारा सिण्डिकेट की त्रिस्त्रीकमिटी की अनुशंसा को शीघ्र लागु करने, जांच कमिटी की अनुशंसा के अनुरूप कारवाई करने सहित 5 बिन्दुओं पर कारवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं। धरना में भवनाथ मिश्र, भगवान जी खां, लक्ष...