अररिया, जनवरी 23 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर स्थानीय गंगा सरस्वती शिशु सह श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर में विद्यारंभ संस्कार का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें कुल 51 भैया-बहनों का वैदिक परंपरा के अनुसार विद्यारंभ संस्कार संपन्न हुआ। इस मौके पर पूरे वातावरण में भक्तिमय उल्लास और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य रामनरेश सिंह के नेतृत्व में मां सरस्वती के पूजन से हुआ। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बच्चों से मां सरस्वती के चित्र पर तिलक,दीप,धूप,पुष्प एवं नैवेद्य अर्पित करवाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां शारदा से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य, सद्बुद्धि एवं ज्ञान-विकास के लिए आशीर्वाद की कामना की। कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय के प्रधान...