संतकबीरनगर, मई 4 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जनपद के तीनों तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस खलीलाबाद तहसील में आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी आलोक कुमार ने की। तीनों तहसीलों में कुल 170 मामले आए, इसमें से मौके पर 14 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सबसे अधिक 12 निस्तारण मेंहदावल तहसील में हुए। खलीलाबाद सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण और शिकायतकर्ता की संतुष्टि के प्रति सरकार बेहद संवेदनशील है, इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही न की जाए। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजन में भूमि विवाद, अतिक्रम...