लखनऊ, फरवरी 20 -- मेडिकल कॉलेज के आंख वार्ड के पास स्थित हजरत किवामुददीन अब्बासी उर्फ हाजी उल हरमैन दरगाह पर चल रहे सालाना उर्स में आखिरी दिन गुरुवार को कई कार्यक्रम हुए। सुबह कुरानख्वानी हुई, जिसमें काफी संख्या में जायरीनों ने शिरकत की। इसके अलावा शाम को कुल शरीफ हुआ। रात में दुआ के बाद उर्स मुकम्मल हुआ। इससे पूर्व 18 व 19 फरवरी को भी उर्स में कई कार्यक्रम हुए। इस दौरान पीरजादा रईस मीनाई, शाकिर अली मीनाई, नासिर अली मीनाई, सलमान मीनाई के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...