पीलीभीत, अप्रैल 26 -- ऐतिहासिक दरगाह हज़रत मखदूम शाह अली मियाँ रहमतुल्लाह अलैहि के पाँच रोज़ा सालाना 108वें उर्स का जुमा (शुक्रवार) को सुबह 10 बजे कुल शरीफ की फातिहा के साथ समापन हुआ। कुल शरीफ का आयोजन दरगाह ग्राउंड में मुतावल्ली डॉ. अकबर हुसैन की जेरे क़यादत मे सम्पन्न हुआ। इस मौके पर हाफिज मोहम्मद यामीन, मौलाना इंतिखाब अहमद और मौलाना मोहम्मद आलम ने हज़रत की रूहानी ज़िंदगी पर रौशनी डाली। फातिहा के दौरान मुल्क और क़ौम की तरक्क़ी, अमन ओ सलामती के लिए ख़ास दुआ की गई, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की। इससे पहले उर्स के चौथे दिन बाद नमाज मग़रिब के चादरपोशी की रस्म अदा की गई, जिसमें अकीदतमंदों ने मन्नतें मांगीं। रात में देश के मशहूर क़व्वाल जुनैद सुल्तानी की क़व्वालियो ने महफ़िल ने समां बाँध दिया। मौला अली मौला अली और टूटी चटाई, म...