बहराइच, फरवरी 17 -- रुपईडीहा। कस्बे व नेपालगंज के मारवाड़ी समाज की कुल देवी गढ़ी महासर माता का रविवार की रात भव्य दरबार सजाया गया। मित्तल परिवार व बंसल परिवार की महिलाओं ने माता का पूजन-अर्चन किया। बहराइच से पधारे सोनू रस्तोगी व दीपक जायसवाल ने माता की भेंट प्रस्तुत की। इस अवसर पर महेश, संतोष, नरेश, सुशील, विजय कुमार, अजय, सचिन, सुशील, नरेश, मुकेश, मनोज, नारायन, पूरनमल, रैंबल आदि ने माता के भजनों पर जयकारे लगाए। अंत में माता का प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...