फतेहपुर, नवम्बर 20 -- सुल्तानपुर घोष। थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गौती गांव में गुरुवार सुबह जमीन पर धान सुखा रहे राजेंद्र कुमार पर पड़ोसी अरविंद उर्फ सोनू यादव ने कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। सिर पर चोट लगने से राजेंद्र मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। परिजनों ने पड़ोसी जनपद कौशांबी के सिराथू अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी अरविंद को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि अरविंद पुरानी खुन्नस रखते हुए हमले को अंजाम दिया। आरोपी पूर्व में हत्या के मामले में जेल में बंद रहा है। थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...