भदोही, जनवरी 1 -- भदोही, संवाददाता।ऊंज थाना क्षेत्र के पूरेविश्वनाथ, बिछियां गांव में मनबढ़ों ने जमकर ताडंव किया। स्वजनों को मारने पीटने के साथ ही कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं, 90 हजार रुपये भी छीन लिए। पुलिस ने चार नामजद एवं 15 से 20 अज्ञात लोगों पर मुकदमा कायम किया है। उक्त गांव निवासी सगे भाईयों वेद प्रकाश एवं रूद्र प्रकाश त्रिपाठी ने तहरीर में कहा कि 28 दिसंबर की शाम को करीब छह बजे सुभाष नगर-रूही मार्ग पर उनके घर के सामने भतीजा सड़क पार कर रहा था, तभी बाइक के धक्का लग गया। जिससे बाइक सवार एवं भतीजा गिर पड़े, हालांकि दोनों चोटें नहीं आईं। उस समय मामला शांत हो गया। लेकिन 29 दिसंबर को लल्लू गौतम, मुकेश गौतम, शिव प्रकाश वर्मा, लपई गौतम 15 से 20 लोगों के साथ आए। करीब 11 बजे आरोपितों ने मुझे तथा भाई को बुरी तरह से मारा-पीट...