फिरोजाबाद, नवम्बर 16 -- थाना बसई मोहम्मदपुर में साहब सिंह पुत्र पंचम सिंह निवासी पूठपुरा फतेहाबाद ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वह अपने रामदासपुरा में खेत पर गया था तभी काम करते समय पीछे से कुल्हाड़ी से और डंडों से प्रहार कर दिया। सचिन पुत्र बदन सिंह और बदन सिंह पुत्र पोतीराम, गुरदीप पुत्र बदन सिंह और आरोपियों के परिवार की दो बहुओं ने आकर हमला किया। साहब सिंह के बेटे को भी घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...