रांची, जून 27 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। मेन रोड स्थित कुल्हाड़ी शाह बाबा का शुक्रवार को उनके मजार पर उर्स मनाया गया। दस दिनों तक चलने वाले इस उर्स का समापन छह जुलाई को होगा। इसी के तहत शुक्रवार को दरगाह शरीफ में कुरआनखानी का आयोजन किया गया। इसमें मदरसा के बच्चों ने कुरआन की तिलावत की। असर की नमाज के बाद संदल व चादरपोशी की गई। इसके बाद सामूहिक दुआ का आयोजन किया गया। मो सईद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कमेटी के महासचिव अकिलुर्रहमान, खलीफा मो महजूद, जावेद गद्दी, मो इस्लाम, मो तौहीद, डॉ एम हसनैन, आफताब आलम, परवेज बबलू, जाहिद रजा, हैदर गद्दी, मो शफिक मिस्त्री, मो इकबाल रिजवी, खादिम जाहिर, अब्दुल मन्नान समेत अन्य लोग मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.