नई दिल्ली, मार्च 18 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर रात एक कुली ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान 45 वर्षीय राम प्रसाद के रूप में हुई है। वह राजस्थान के करौली का रहने वाला था। नबी करीम इलाके में वह अपने बेटे के साथ किराए के मकान में रहता था। मंगलवार सुबह अजमेरी गेट स्थित पार्क में पोल से लटका हुआ उसका शव मिला है। प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि पिछले कुछ दिनों से वह तनाव में था। नई दिल्ली रेलवे पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...