मुजफ्फरपुर, मार्च 10 -- मुजफ्फरपुर। धर्मशाला रेल कॉलोनी में कुलियों के लिए निर्मित मंदिर में सोमवार को विधि विधान के साथ पूजा शुरू हो गई। शाम में महाप्रसाद का आयोजन किया गया। जंक्शन परिसर स्थित पुराने मंदिर को हटाने की कवायद शुरू कर दी गयी है। हालांकि, देर रात तक पुराने मंदिर को हटाया नहीं जा सका था। इधर, जिला प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी। मालूम हो कि वर्ल्ड क्लास जंक्शन निर्माण में मंदिर का कुछ हिस्सा एलिवेटेड रोड में आ रहा है। जिस वजह से रोड का निर्माण अटका हुआ है। अब मंदिर के नये जगह जाने से एलिवेटेड रोड के निर्माण में तेजी आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...