चम्पावत, नवम्बर 26 -- चम्पावत, संवाददाता। लधिया घाटी के कुलियालगांव के बंजर खेत आबाद होंगे। यहां 500 नाली बंजर जमीन में सामूहिक खेती की जाएगी। विभिन्न विभाग मिल कर किसानों की मदद करेंगे। माधो सिंह भंडारी सहकारी सामूहिक खेती योजना से कार्य किया जाएगा। लधियाघाटी के कुलियालगांव में बंजर पड़े खेतों को आबाद किया जाएगा। इसके लिए सहकारिता विभाग ने कार्य योजना तैयार की है। माधो सिंह भंडारी सहकारी सामूहिक खेती योजना के तहत बंजर खेतों में गेहूं, धान, पोल्ट्री, मत्स्य पालन, रेशम, दुग्ध व अंगूर उत्पादन किया जाएगा। इसके अलावा सब्जी, पॉलीहाउस और फूलों की खेती भी की जाएगी। विभिन्न विभाग मिल कर स्थानीय लोगों से कार्य कराएंगे। उत्पादों की बिक्री कर भूमि को और अधिक विकसित किया जाएगा। कुलियालगांव की चयनित जमीन में एक दौर में भरपूर मात्रा धान की पैदावार होती...