श्रीनगर, दिसम्बर 8 -- श्रीनगर, संवाददाता। हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति की फोटो लगाकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मैसेज किए जाने पर विवि प्रशासन ने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली श्रीनगर में दी तहरीर में गढ़़वाल विवि के कुलसचिव प्रो. राकेश कुमार ढोड़ी ने कहा कि गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह की फोटो लगाकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल से वाट्सऐप मैसेज भेजकर उनकी छवि को निरन्तर धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। जो कि अति संवेदनशील है। कहा कि पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने अज्ञात के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इधर,कोतवाली पुलिस के अनुसार जांच के बाद कार्रवाई की जाने की बात कही गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...