दरभंगा, मई 21 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित को राजभवन ने पदमुक्त कर दिया है। बीमार रहने एवं लंबे समय से अवकाश पर रहने के कारण विवि प्रशासन के अनुरोध पर राजभवन ने यह निर्णय लिया है। नए स्थायी कुलसचिव की नियुक्ति होने तक राजभवन ने डीआर टू सह पीजी गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. दिव्या रानी हंसदा को वित्तीय अधिकारों के साथ कुलसचिव के कार्यों का निर्वहन करने के लिए अधिकृत कर दिया है। कुलसचिव डॉ. पंडित गत 17 अप्रैल से अवकाश पर थे। पहले चार मई तक और फिर 20 मई तक उनका अवकाश बढ़ता गया। 21 मई को उन्हें फिर से कार्यभार संभालना था, लेकिन उससे पूर्व मंगलवार को उन्हें पदमुक्त करने की अधिसूचना राजभवन ने जारी कर दी। कुलसचिव के अवकाश पर रहने के कारण गत एक माह से अधिक समय से विवि में वित्त से जुड़े कार्य बाधित हो रह...